शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज जडौदा में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर एक कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजकीय इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी व विशिष्ठ अतिथियों जनता इंटर काॅलेज पचैण्डा के प्रधानाचार्य डा0 विनोद कुमार एवं संचार रांग नियन्त्रण प्रभारी सदर डा0 नीलम सचान, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर डा0 अरविन्द मलिक, पशुधन प्रसार अधिकारी, होली चाइल्ड पब्लिक इंटर काॅलेज जडौदा के प्रधानाचार्य डा0 प्रवेन्द्र दहिया व रीटा दहिया द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजवल्लित कर किया गया।
शैलेन्द्र त्यागी ने संचारी रोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह वह बीमारी है जो बरसात के पानी से पनपती है बरसात में इकट्ठे हुए पानी में मच्छर पनपते है और उन्हीं के द्वारा डेंगू व मलेरिया आदि रोग फैलते है हमारे आस-पास पानी इकट्ठा न हो उसके लिए हमें इंतजाम करने होंगे जैसे कूलर व रबड के टायरों आदि में इकट्ठा पानी को साफ करना आदि और नालियों में पानी में तेल भी डालते रहना चाहिए जिससे मच्छर न पनप सके।
डा0 नीलम संचान ने संचारी रोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बीमारी एक से दूसरे में फैलती है और कुछ बीमारी जानवरों से भी फैलती है दाद, खाज, खुजली, एक दूसरे से छूने से भी फैलती है, मलेरिया मच्छर से फैलता है, हमें अपने आस-पास साफ सफाई भी रखनी चाहिए क्योंकि कुछ बीमारी जीवाणुओं के द्वारा हवा से फैलती है हमें अपनी हैल्दी डाइट का ध्यान रखते हुए जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि जंक फूड से हमारी इम्यूनिटी कम हो जाती है।
डा0 विनोद कुमार ने बताया कि यह बीमारी एक से दूसरे में तेजी से फैलती है और हमें अपने आस-पास सफाई के साथ-साथ पानी का भराव न हो और मच्छर न पनपे इस पर ध्यान रखना चाहिए। हमें घर के अन्दर भी साफ-सफाई और अपने आस-पास फोगिंग एवं नालियों व रूके हुए पानी में मिट्टी के तेल का छिडकाव करना चाहिए।
डा0 अरविद मलिक जी ने बताया कि हमें अपने आस-पास के साथ-साथ अपने पशुओं की व उनके रहने के स्थान की भी साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बीमारी पशुओं से भी फैलती है कुत्ते के काटने से रेबीज होता है जब किसी को कुत्ता काट ले तो हमें घाव वाले स्थान पर साफ पानी की टंकी चलाने से उसकी सफाई होती है, क्योंकि कुत्ते की लार में जीवाणु होते है जो कि उसे धोने से वायरस कुछ हद तक खत्म हो जाता है और एक माह के अन्दर हमें, 0, 3, 7, 14, 28 दिन में रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए।
कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक भी उपस्थित रहे पशुपालकों को डा0 नीलम त्यागी व डा0 अरविन्द मलिक द्वारा बताया गया कि आपने अपने पशुओं के साथ-साथ उनके रहने के स्थान की सफाई का भी ध्यान रखे और उन्हें खुले न छोडे क्योंकि बीमार पशुओं से एक दूसरे पशु व इंसानों में भी बीमारी फैलने का डर रहता है।
कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण पर पोस्टर बनाये गये छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में संचारी रोग से बचाव पर इतने सुन्दर पोस्टर बनाये गये कि अतिथियों का प्रथम, द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों का निर्णय करने में काफी विचार करना पड़ा।
सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों, अपिर्तता, अनमोल, यश, आकाश, उदित, उज्जवल, अक्षा आदित्य, तनु और अंशिका को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य डा0 प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक देकर आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सतकुमार, अमरीश सैनी, सतीश गहलोत, अजीत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।