पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर देवबंद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधानसभा प्रभारी हैदर अली द्वारा लगाए गए विशाल रक्तदान शिविर में काफी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर रक्तदान किया। 

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फरहाद आलम गाड़ा ने कहा आज नेता मुलायम सिंह यादव  हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके विचार आज भी हमारे बीच जिन्दा है। हम सभी को उनके दिखाएं रास्तों पर चलकर पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाना है। इस दौरान ऋषभ त्यागी, नगर अध्यक्ष रामजानी कुरैशी, शहनवाज मलिक, आसिफ खान, अरुण सैनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post