शहर रामलीला विधि और विधान के साथ शुरू

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। टाउन हॉल में गत रात्रि से शहर रामलीला विधि और विधान के साथ शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ कराया और बाद में  विश्व रतन आदि अतिथियों के साथ प्रभु श्री राम की आरती कराकर लीलाओं का मंचन शुरू कराया।  

शहर रामलीला कमैटी के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक मित्तल ने बताया कि हवन पूजन का कार्यक्रम पंडित भुवनेश कपिल ने संपन्न कराया इससे पूर्व दिन में तीसरे पहर स्वरूपों का पूजन कर, स्टेज को कीला गया, ताकि अनुष्ठान की इस लीला में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो। इसके साथ ही सभी स्वरूपों को जनेऊ धारण कर उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना कर छाया दान कराया गया, अब यह स्वरूप रामलीला के संपूर्ण होने तक सनातन धर्म कैंपस में ही रहेंगे। 

दीपक मित्तल ने  बताया कि श्री रामलीला की शुरुआत गणेश पूजन से हुई और बाद में नारद मोह का मंचन किया गया। जिसमें विष्णु जी के अवतार की सर्वत्र सराहना हुई कल रामलीला के प्रथम दिवस मेरठ से आए एक कलाकार ने श्री हनुमान जी की सुंदर प्रस्तुति दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत की जिसकी सभी ने मुक्त कांठ से प्रशंसा की 

इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष शिवचरण गर्ग कार्यकारी अध्यक्ष दीपक मित्तल मंत्री सतीश गर्ग उप मंत्री अनमोल सिंघल कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल नवीन गुप्ता ठेकेदार संजय गोयल ठेकेदार वैभव मित्तल रजत गोयल नितिन नामदेव कमलकांत शर्मा जगन्नाथ रोहेला अनुराग शर्मा पुष्पेंद्र शोभित गुप्ता अनमोल मित्तल नंदकिशोर नंदू अमित एडवोकेट गौरव गर्ग सागर स्रह्नक्कहृ4 प्रवीण स्रह्नक्कहृ4चल प्रशांत और अतुल गर्ग ने किया रामायण वचन का कार्य रविंद्र गुप्ता द्वारा किया गया जबकि सिंगारी का कार्य स्वराज पाल ने किया रामलीला के निर्देशक के रूप में साधु राम गर्ग और अजय गर्ग ने लीलाओं का मंचन संपन्न कराया ढ्ढ टाउन हॉल की रामलीला में प्रथम दिवस ही दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली ।

Post a Comment

Previous Post Next Post