एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स के विद्यार्थियों ने मसूरी में एजूकेशनल टूर का लाभ उठाया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स के बीएससी विभाग के छात्र-छात्राओं का एजूकेशनल टूर 07 अक्टूबर दिन शनिवार को मसूरी गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं सहित शिक्षाप्रद टूर के लिए रवाना किया। 

एजूकेशनल टूर के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने पाठ्यक्रम को आवश्यकता के अनुरूप वहां पर कई प्राकृतिक दर्शनीय स्थलों को देखा व उनसे सम्बन्धित उपलब्ध संसाधनों के द्वारा अपने शिक्षकों से जानकारियां एकत्रित की, जिसके द्वारा उन्होंने वैज्ञानिक वनस्पतियों का मनुष्य जीवन में महत्व तथा उपयोग के बारे में विस्तार से अध्ययन किया। उन्होनें अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में फोटोग्राफी भी की। 

एजूकेशनल टूर के सम्बन्ध में विभागाध्यक्ष डा0 मोनिका रूहेला ने बताया कि सभी छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम से सम्बन्धित वैज्ञानिक संसाधनों से भरपूर अनेक स्मरणीय स्थानों पर उपलब्ध पेड, पौधे, जीव-जन्तु एवं वनस्पतियों के बारे में वैज्ञानिक जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं ने इस एक दिवसीय ज्ञानवर्धक दौरे को अत्यन्त रूचिपूर्ण तरीके से समझा व आनन्द लिया। इस शिक्षाप्रद टूर से एकत्रित ज्ञान के विषय से सम्बन्धित प्रोजेक्ट तैयार किये गये। 

एजूकेशनल टूर में विभागाध्यक्ष डा0 मोनिका रूहेला, डा0 सौरभ जैन, डा0 बुशरा आकिल, डा0 ज्ञानेन्द्र, डा0 नीरज कुमार, डा0 महेन्द्र कुमार, रजत धारीवाल, मोनिका पंवार, गौरव बालियान, ओंमकार सिंह, शिखा पाल, वंशिका गुप्ता, अंजली त्यागी, दीपक कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post