मदन सिंघल, सिलचर। सेवा पखवाड़ा के तहत मारवाड़ी युवा मंच ,सिलचर शाखा के कार्यकर्ताओं ने सिलचर गोशाला के प्रांगण में सफ़ाई अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम में लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं साफ-सफाई के साथ साथ गायों की सेवा कर पुण्य अर्जन किया। उल्लेखनीय है कि सवेरे का गायों का खाना भी मंच की तरफ से करवाया गया एवं गोशाला प्रांगण में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को अल्पाहार मंच की तरफ से करवाया गया था।
मंच के अध्यक्ष श्री ललित कुमार बोथरा ने गोशाला व गायों की देखभाल की व्यवस्था देख कर गोशाला प्रबंधन की भूरी भूरी प्रसंशा की। गोशाला के सचिव राजेश गुलगुलिया ने मंच द्वारा आज किए गए कार्य हेतु आभार व्यक्त किया गया। राजेश गुलगुलिया ने कहा कि गौशाला में लखदातार ज्वैलर्स के सुनील तौसावर ने गुङ दान किया।
Tags
miscellaneous