पंडित छोटन लाल आईटीआई व विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का जयंती समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। पंडित छोटन लाल आईटीआई व विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का जयंती समारोह आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ राजकीय आईटीआई  मुुरादनगर के अनुदेशक शिवकुमार नागर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 

प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने गांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो पर माल्यार्पण कर अपने उदबोधन में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की विचार धारा पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रशिक्षार्थियों से गांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। उपस्थित सभी स्टाफ एवं प्रशिक्षार्थियों ने भी पुष्पार्चन किया। इस अवसर समस्त प्रशिक्षार्थी एवम स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में शक्ति सिंह, रोहित राठी, देवनारायण शर्मा, अमित कुमार, प्रभात पुंडीर, अमित, भूपेंद्र का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा पोस्टर बनाकर महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का जयंती की प्रासंगिकता को साकार किया। इस अवसर पर प्राचार्य कविता वर्मा, अभिषेक शर्मा, रश्मि, सुलक्षणा, प्रियंका, आशा, पारूल व कोमल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहीं।


Post a Comment

Previous Post Next Post