राणी सती मंदिर में मंगलपाठ एवं छप्पन भोग आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर भव्य मंदिरों की श्रंखला में माँ नारायणी का मंदिर बनाया गया जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस भवन में बाबोसा महाराज शिव पार्वती सालासर हनुमान एवं राधा कृष्ण के भी मंदिर है जिसमें रोजाना पूजा के साथ दोनों समय आरती होती है। 

नवमी के दिन धर्मपरायण डाक्टर विकास गरीमा अग्रवाल द्वारा भव्य मंगलपाठ का आयोजन किया गया जिसमें बङी संख्या में महिलाओं ने संगीतमय मंगलपाठ किया पूजा अर्चना के साथ छप्पन भोग लगाया गया। सभी महिलाओं को तिलक लगाकर सुहाग पिटारी देकर सम्मानित किया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया तथा सभी भक्त महिलाओं को जलपान कराया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post