शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तर प्रदेश शाखा देवबंद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में संस्था के अध्यक्ष अजय गर्ग द्वारा पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को बताया गया कि प्रत्येक वर्ष शारदीय प्रथम नवरात्र को महाराजा श्री अग्रसैन जी की जयन्ती अग्रवाल समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा के साथ मनाई जाती है।
रेलवे रोड़ निकट सुभाष चौक पर महाराज श्री अग्रसैन द्वार है जिसकी देखभाल नगर पालिका के अंतर्गत है।परंतु कुछ व्यक्तियों द्वारा इस द्वार पर अपना व अपने प्रतिष्ठान का प्रचार प्रसार करने हेतु बैनर और बोर्ड लगाकर इस द्वार की गरिमा धूमिल कर रखी है, जिससे उक्त द्वार के टायल आदि टूटने से द्वार की भव्यता व सुंदरता समाप्त हो रही है। महामंत्री रितेश बंसल एडवोकेट द्वारा बताया कि जैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग को समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया तो पालिकाध्यक्ष द्वारा तुरंत नगर पालिका को आदेश कर द्वार की साफ-सफाई करा दी गई एवं जयंती के उपलक्ष्य में सजावट के लिये आदेश दिए गये। ज्ञापन देने वालो में अजय गर्ग, रितेश बंसल एडवोकेट, शिवम सिंघल दून वैली, अर्जुन सिंघल सभासद आदि मौजूद रहे।