शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डीएवी कालेज में साधारण बीमा जागृति संगोष्ठी का आयोजन नवम्बर के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। नैशनल इंश्योरेंस कं. लि. के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून वरिष्ठ मण्डलीय प्रबन्धक राहुल वर्मा, प्रबन्धक एवं अंडरराइटिंग हब इंचार्ज मधुर नागवान तथा पूर्व अधिकारी प्रकाश चन्द्र सेठी ने डीएवी कालेज के सेल्फ फाइनेंस के विभागाध्यक्ष राहुल शर्मा और विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष निर्देश पाल मलिक से मुलाकात की।
उन्होंने यह तय किया कि आगामी नवम्बर के तीसरे सप्ताह में एक सेमिनार आयोजित की जाएगी, जिसमें वक्ताओं द्वारा साधारण बीमा का राष्ट्र निर्माण में योगदान, साधारण बीमा का स्कोप, साधारण बीमा से जनसाधारण और बैंकिंग सेक्टर की वित्तीय मदद तथा साधारण बीमा से कैरियर प्लान आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी। इस सेमिनार में साधारण बीमा के विभिन्न उत्पादों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।