लाइंस पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। इस वर्ष भी 'लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली' द्वारा मालुग्राम गर्ल्स हाई स्कूल में 'लायंस पीस पोस्टर प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। शिल्पांगन कला केंद्र के कुल 51 विद्यार्थियों (11 से 13 वर्ष) ने प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता का विषय 'डेयर टू ड्रीम' था।  क्लब वैली की ओर से सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों को फलों का जूस दिया गया। क्लब की ओर से दो उपाध्यक्ष कनकेश्वर भट्टाचार्य और चंद्रावती रॉय निरीक्षक थे अन्य लोगों में अध्यक्ष संजीव रॉय और प्रोजेक्ट चेयरपर्सन बंदिता त्रिवेदी रॉय उपस्थित थे।  शिल्पा केंद्र की ओर से संदीपन दत्ता पुरकायस्थ एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post