स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली

शि.वा.ब्यूरो, नागल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल में संचारी रोग पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। एक माह तक निरंतर चलने वाले इस संचारी रोग पखवाड़े का समापन 31 अक्टूबर को होगा। संचारी रोग पखवाड़े का शुभारंभ पूर्व भाजपा अध्यक्ष अरूण  त्यागी, चौ. राजकुमार, मुकेश माहेश्वरी व डॉ नितिन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ नितिन ने बताया कि विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेंगू, वायरल, चिकनगुनिया, मलेरिया, दिमागी व सामान्य बुखार पर अंकुश लगाने को स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगा। औषधि वितरण को मजबूत बनाते हुए रोगों की जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। स्कूली बच्चों के माध्यम से  जन जागरूकता रैली का आयोजन होगा तो वहीं पशुपालन विभाग पशु बांधने की जगह एवं सूअर बाड़ों की साग सफाई एवं दवाई स्प्रे छिड़काव कराएगा। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों का डाटा एकत्र करेंगीं। 

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह ने कहा कि हर जन मानस अपने घर के आसपास कहीं भी पानी एकत्र न होने दे तथा अपने शरीर को पूरा ढककर रखे एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें ताकि किसी भी स्थिति में मच्छर व्यक्ति को न काट सके। हल्का सा बुखार आते ही तुरंत निकट के अस्पताल में जाकर स्वयं को दिखाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश तायल, विपिन आर्य, मोनू शर्मा, अरुण कुमार, सोनू कुमार, हरीश त्यागी, जय वीर राणा, तेज सिंह, दीपक वालिया, नरेंद्र पुंडीर आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post