कमिश्नर संयुक्त आयुक्त उद्योग व उप श्रमायुक्त की कार्यशेली से खफा, जवाब तलब किया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। कमिश्नर डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं वाले कार्यों की समीक्षा बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी और उप श्रमायुक्त अनुपमा गौतम के कामकाज पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उनका जवाब तलब किया और निर्देश दिए कि जनशिकायतों को तथ्यों के आधार पर अविलंब निस्तारित किया जाए। उन्होंने समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के कामकाज पर भी नाराजगी जताई।

कमिश्नर ने सभी अफसरों को एक माह के भीतर कामकाज में सुधार लाने को कहा। ऐसा नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएम सहारनपुर डा. दिनेश चंद्र, डीएम मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बगारी और डीएम शामली रविंद्र सिंह उपस्थित रहे। बाद में व्यापार बंधु की बैठक में डीएम डा. दिनेश चंद्र ने व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम रजनीश मिश्र, अपर नगरायुक्त एसके तिवारी, संयुक्त आयुक्त राज्य कर राम मूरत और डीपीआरओ आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post