विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में आज आयोजित मेहन्दी प्रतियोगिता में बीकाॅम प्राची, काजल, खुशी तथा बीए की अनु पाल, शिवानी तथा बीएससी की किरण, तनु, अर्शी, गरिमा, मनत्तशा व एमएससी की दिव्या शफक आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मेहन्दी प्रतियोगिता में छात्राओं ने तरह-तरह की मेहन्दी लगाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बीकाॅम की खुशी प्रथम, एमएससी की अनु द्वितीय तथा बीएससी मनतसा तृतीय स्थान पर रही। विजेता छात्राओं को प्राचार्य डाॅ.कविता वर्मा ने पुरस्कृत किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post