जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला कारागार में पाकशाला, अस्पताल तथा अल्प व्यस्क बैरक का निरीक्षण किया गया

अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार द्वारा उपस्थित बंदियों को संवैधानिक व विधिक अधिकारों की जानकारी दी गयी उन्होंने कहा कि बंदी अपने अधिकारो के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कैदियों से उनकी समस्याए सुनी तथा किशोर अपराधियो को कोई भी कानूनी समस्या होने पर अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराने अथवा आवेदन पत्र देने का कथन किया गया, जिस पर कार्यवाही किये जाने की बात कही गयी। जिला कारागार के अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जिन बन्दियों एवम् किशोर अपचारियों के मामले ई-जेल लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित हो सकते है, उनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें, जिससे उनके मामलों का शीध्र निस्तारण हो सकें।


Post a Comment

Previous Post Next Post