एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में महात्मा गाँधी को स्वच्छांजलि के साथ ‘श्रद्धांजलि‘ दी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में महात्मा गांधी की 154वी जयंती के उपलक्ष में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। महात्मा गांधी जी को श्रद्वांजलि देते हुए देश के लिए उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। संस्थान के सचिव अनुभव कुमार के नेतृत्व में संस्थान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्रों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। 

अनुभव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 105वें ‘मन की बात‘ संबोधन के दौरान सभी नागरिको से महात्मा गांधी को ‘स्वच्छाजंलि‘ के साथ ‘श्रद्धांजलि‘ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक तारीख, एक घंटा, एक साथ‘ अभियान के अन्तर्गत गांधी जयन्ती के अवसर पर यह विशाल अभियान आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘स्वच्छता पखवाडा-स्वच्छता ही सेवा‘ 2023 अभियान की एक कडी है। 

अनुभव कुमार ने कहा कि आप भी अपना थोड़ा सा समय देकर स्वच्छता से जुडे इस अभियान में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि आप भी अपनी गली, पड़ोस या किसी पार्क या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते है। उन्होने महात्मा गांधी जी को याद करते हुए बताया कि महात्मा गांधी जी भारतीय इतिहास के एक ऐसे परोधा है, जिन्होने अंहिसा के मार्ग पर चलते हुए ना केवल भारत को गुलामी की बेडियों से मुक्त करवाया बल्कि अंग्रेजी सरकार को जड से उखाड फेंका। सभी शिक्षक एवं छात्रों ने महात्मा गांधी जी के अंहिसा के रास्ते पर चलकर देश का नाम रोशन करने का प्रण भी लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post