शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। एसडीएम दीपक कुमार ने तहसील बेहट सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जेंडर मतदाता सूची में जेंडर रेशों के कार्य की भी समीक्षा की। बैठक में एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को प्रेषित कर उनका वोट बनवाए। उन्होंने वोटर लिस्ट में पात्र वोटरों का नाम जोड़ने और अपात्रों का नाम काटने के निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार मोनिका चौहान के अलावा सुमन लता, सुमन देवी, रेखा, बलजोरा, सीमा, अंकित कुमार, विजयपाल, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।