श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग के तत्वाधान में गोष्ठी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग द्वारा तनाव प्रबंधन एवं स्वास्थ्य नामक शीर्षक पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों में अपनी मानसिक और शारीरिक चिंताओं को दूर करने के लिए पूर्ण योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. दिव्य प्रकाश रहे तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल एवं डीन अकादमिक डॉ. विनीत कुमार शर्मा, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डा. पूजा तोमर तथा भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा0 मनोज मित्तल रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी उपस्थित अतिथियों एवं मुख्य वक्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद डॉ. विनीत कुमार शर्मा एवं डॉ मनोज कुमार मित्तल ने मुख्य वक्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. दिव्य प्रकाश जी ने अपने व्याख्यान में भारत की प्राचीन संस्कृति के महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्राचीन भारत के ऋषि मुनियों द्वारा भी घटनाएं तथा नियम बहुत पहले से ही प्रतिपादित किये जा चुके हैं, जिन पर वर्तमान विश्व आज अनुसंधान कर रहा है। उन्होंने मानसिक तनाव को दूर करने के सर्वाेत्तम उपाय के रूप में योग तथा उसके इतिहास के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि पूर्ण योग ही किसी भी छोटी या बड़ी समस्या से छुटकारा दिला सकता है। उन्होंने विभिन्न छात्र-छात्राओं के जिज्ञासा भरे कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल एवं महाविद्यालय की अकादमिक डीन डॉ. विनीत कुमार शर्मा द्वारा मुख्य वक्ता डॉ. दिव्य प्रकाश को महाविद्यालय का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन अंजलि गोयल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्ता डॉ. ऋषभ भारद्वाज, डॉ. राहुल आर्य, डॉ. रितु पुंडीर, मीनल मान, अंजलि सैनी, हर्षित शर्मा, सचिन शर्मा, विनय कुमार, राहुल, आशीष तिवारी एवं विवेक, मयंक वर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments