एसडी ग्लोबल स्कूल में भी मनाई गई गांधी जयंती

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्लोबल स्कूल में गांधी जयंती मनाई गई। स्कूल के निर्देशक डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारा देश उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों को कई बार घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। 
गांधी जयंती पर डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने इस दिन गांधी जी व् लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए व सभी विद्यार्थियों व शिक्षकगण को बताया कि महात्मा गांधी को भारतीयों की स्वतंत्रता के लिए अपने अविस्मरणीय योगदान और संघर्ष के कारण भारत में बापूजी के नाम से जाना जाता है।  गांधी जयंती के उपलक्ष में आज स्कूल में झंडा भी फहराया गया तथा प्रभात फेरी भी निकाली गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या साक्षी सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी ने हमारे देश के लिए कितना बलिदान दिया था। उन्होंने बताया कि गांधी जी की जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 
स्कूल में बच्चों द्वारा तरह-तरह की गतिविधियां की गई, जिसमें किसी ने महात्मा गांधी का वेश धारण किया तो वही किसी ने उनके मित्रों और माता-पिता का और बापू द्वारा किए गए चुनिंदा कार्यों को नाटक द्वारा पेश किया। विद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें बच्चों ने सुंदर-सुंदर चित्र बनाएं। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर भाषण भी दिए व गांधी जी का सबसे पसंदीदा और भक्ति गीत रघुपति राघव राजा राम उनकी याद में गया, जिसे सुनकर सभी के मनों में उनके प्रति और श्रद्धा आ जाती है। स्कूल में शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post