विधायक ने दलित बस्ती में आयुष्मान कार्ड वितरित किये

शि.वा.ब्यूरो, नागल। बढेडी कोली दलित बस्ती में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार डॉ आंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है। आज गरीब तबकों के हित में बनाई गई योजनाओं का लाभ लोग उठा रहे हैं, डॉ बी आर अंबेडकर का सपना था कि सरकार की योजनाओं का लाभ उस गरीब तक पहुंचे जो वास्तव में उसका हकदार है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की गई हैं। आज प्रदेश में कानून का राज है माफिया, गुंडे तथा आतंकवादी सलाखों में है, यह जनता द्वारा चुनी गई अच्छी सरकार का ही प्रतिफल है।

इस दौरान गांव के 70 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में अरुण त्यागी, अमरदीप सिंह, हरीश त्यागी, बिरम सिंह आदि ने भी विचार रखे‌। कार्यक्रम में संजय चेयरमैन, ग्राम प्रधान संतोष देवी, राजकरण प्रधान, नैन सिंह सैनी, विकास नगली, गिरीश त्यागी, मोनू शर्मा, जयपाल कश्यप, शिवानी, दीक्षा, प्रधान संतोष देवी, बिरम सिंह, ज्योति, रितिका, सुमन, मंथलेस, हिमांशु,,कार्तिक , अभिषेक, राकेश पहलवान, मनीष, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post