मदन सिंघल, सिलचर। आज 'लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली' ने सिलचर के विभिन्न क्षेत्रों के अत्यंत गरीब और सड़क किनारे सामान बेचने वालों तथा अत्यंत जरूरतमंद लोगों के बीच 10 रंगीन "गार्डन छाते" वितरित किए। उन लोगों में क्लब वैली ने दो दिव्यांग वरिष्ठ नागरिकों को भी छाता देकर मदद की। क्लब वैली के सदस्यों ने दावा किया कि आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। वितरण के दौरान अध्यक्ष संजीव रॉय, कनकेश्वर भट्टाचार्य, चंद्रावती रॉय, कंका विश्वास व मार्गदर्शक शखी भट्टाचार्य मौजूद थे।
गरीब दुकानदारों को जहाँ कङकती धूप में राहत मिलेगी, वही बरसात में भी पेट पालने में सहायक साबित होंगे। अध्यक्ष संजीव राय ने कहा कि हम छोटे छोटे सेवा कार्य उन गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को पहुंचाते है, जहाँ अत्यंत आवश्यकता होती है। इसके लिए हमें पहले जानकारी हाशिल करने संसाधन समान जुटाने के साथ साथ सेवा स्थल भी निर्धारित करने पङते है।