रोटरी क्लब गैलेक्सी के तत्वाधान में निःशुल्क ईएनटी परीक्षण व परामर्श केम्प आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नगर क्षेत्र में सदर बाजार पर रोटरी क्लब गैलेक्सी द्वारा एक नि:शुल्क नाक, कान, गला के कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा. योगेन्द्र कुमार (एमबीबीएस, डीएलओ) द्वारा  लोगों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर योगेंद्र ने बताया कि धूल मिट्टी से बचाव एवं गरम पानी की भाप लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि ठंड़ी कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी अवॉइड करना चाहिए। उन्होंने बताया कि समय समय पर यदि कोई प्रॉब्लम है तो जाँच करवा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि समस्या हमारी अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान की वजह से है, यदि हम अपने खाने-पीने में मौसमी सब्जियों और फलों के जूस का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंगे तो हमारे शारीरिक, मानसिक के साथ साथ पूरे शरीर पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आजकल प्रायः देखा गया है कि छोटे-छोटे बच्चे कोल्ड ड्रिंक आदि चीजों का प्रयोग जायदा करते हैं, यह गले के लिए हानिकारक है, इसके दुष्परिणाम निकलते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों का ध्यान रखे। 

इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब गैलेक्सी के सचिव अजय कुमार गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा जनहित में समय-समय पर इस प्रकार के केंम्प लगाये जाते हैं। कैंप में डॉक्टर योगेंद्र और उनके पूरे स्टाफ सहित क्लब अध्यक्ष विकास त्रिपाठी, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रदीप मंगल एवं नरेश जैन, अमित गर्ग, तरुण गुप्ता, निशा गर्ग, एनी अनु अग्रवाल,पुनीत अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,अमित सिंघल, मनोज शर्मा, नवीन सिंघल, दीपक सूरी, राजेश गुरनानी तथा मनोज शर्मा का विशेष सहयोग मिला। तरुण गुप्ता व प्रदीप धीमान मेडिकल स्टोर द्वारा कैंप में  निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई। क्लब के द्वारा डॉक्टर योगेंद्र को मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post