मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालयी कबड्डी टीम में श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने दमखम दिखाया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय कबड्डी टीम (पुरुष वर्ग) का प्रतिनिधित्व करते हुये नॉर्थ जोन कबड्डी (पुरुष) वर्ग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नॉर्थ जोन कबड्डी (पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता 19 से 22 अक्टूबर 2023 तक पंजाब के गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा में खेेलीे गई थी। उन्होंने बताया कि श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीईएस के अभिषेक बालियान, शिवम चौधरी, प्रिंस बालियान, समीर अली, प्रदीप निर्वाल तथा निखिल बालियान ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कबड्डी(पुरूष वर्ग) का प्रतिनिधित्व करते हुये महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के अतिरिक्त 64 अन्य विश्वविद्यालयों की कबडडी टीम ने प्रतिभाग किया था। पहला मुकाबला मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय व आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के बीच खेला गया, जिसमें मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम विजयी रही। दूसरा मुकाबला मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय व एचएनबीजी विश्वविद्यालय श्रीनगर के बीच खेला गया, जिसमें मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम विजयी रही। तीसरा मुकाबला छत्रपति शाहु जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर व मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में मॉ शाकुम्भरी कबड्डी (पुरूष वर्ग) की टीम ने गुरू काशी विश्वविद्यालय, भटिंडा के विरूद्व अच्छा प्रदर्शन किया।
टीम के सदस्यों को महाविद्यालय आगमन पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post