मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया आयुष्मान मेले का निरीक्षण, विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.एमएस फौजदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावला के तत्वाधान में गांव में आयोजित आयुष्मान मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की सुविधा लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिये। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें एएनएम व आशाओं की अपडेटेड ड्यूटी लिस्ट, विएचआईआर रजिस्टर, लोडोर सूची व समस्त दवाइयाँ तथा लोजिस्टिक्स की उपलब्धता जाँची गयी। उन्होंने सैम बच्चों की स्क्रीनिंग तथा सत्र पर ड्यू लाभार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु विशेष दिशानिर्देश निर्गत किए। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निकटवर्ती नावला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ओपीडी, आईपीडी व प्रसव सेवाओं तथा आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा भी की। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को साफ-सफाई हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों से वार्ता कर समस्त स्टाफ को समयनुसार उपस्थित होकर समस्त सेवाओं को पूर्ण मनोयोग से उपलब्ध कराने हेतु आदेशित भी किया। 

उन्होंने नावला उपकेन्द्र पर साप्ताहिक आयुष्मान मेले का निरीक्षण भी किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचओ व आशा कार्यकत्रियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी प्रदान किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post