शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में पहली बार हुई एनसीसी भर्ती

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दो दिन से चल रही एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का आज समापन हो गया। विश्वविद्यालय और क्षेत्र के लिए यह हर्ष का विषय है कि अब शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में छात्र-छात्राएं स्नातक स्तर के कोर्स के साथ एनसीसी के द्वारा अपना भविष्य बना सकता है। वर्ष 2023 से विश्वविद्यालय में एनसीसी की प्रथम यूनिट 86 यू पी बटालियन, सहारनपुर से सम्बद्ध प्रथम बैच के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत कर्नल रविंद्र कुमार चौहान के नेतृत्व में की गई है। 

भर्ती प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के सभी विभागों से लगभग 210 छात्रों ने प्रतिभाग किया है, जिनमें से शार्ट लिस्टेड करके प्रथम बैच के लिए 54 छात्रों का परिणाम आगामी दो दिन बाद घोषित किया जायेगा। भर्ती प्रक्रिया के आयोजन में लड़को के लिए 800 मीटर की दौड़, 30 सीट-अप व 30 पुश-अप, वही लड़कियों के लिए 400 मीटर की दौड़, 15 सीट-अप व 10 पुश-अप की परीक्षा रखी गई थी, इसी के साथ सभी छात्रों के लिए लिखित परीक्षा में 50 अंक व साक्षात्कार की परीक्षा में भी पास होने की वरीयता भी थी। 

भर्ती प्रक्रिया के आयोजन के लिए 86 यूपी बटालियन, यूनिट सहारनपुर से लेफ्टिनेंट कर्नल लक्ष्मण सिंह गोसाई द्वारा सभी छात्रों का व्यक्तिगत साक्षात्कार किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया में 86 यू पी बटालियन, सहारनपुर से आए नायाब सूबेदार जसपाल सिंह और हवलदार लक्ष्मण सिंह, व शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ से 70 यू पी बटालियन एनसीसी से लेफ्टिनेंट डॉ. कुलदीप कुमार व शोभित विश्वविद्यालय गंगोह से असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल जोशी ने भर्ती प्रक्रिया का सफल आयोजन कराया। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि एनसीसी के द्वारा छात्रों में देश के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने और राष्ट्र की सेवा के लिए भावना जागृत होती है, उन्होंने बताया कि एनसीसी का मकसद स्कूल व विश्वविद्यालयों के समय में छात्रों को सेना में जाने व राष्ट्रप्रेम के लिए प्रोत्साहित करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post