डॉ राजीव डोगरा नाइजीरिया में वर्ल्ड रिकॉर्ड ख़िताब से सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां (कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) के हिंदी अध्यापक तथा युवा कवि लेखक डॉ. राजीव डोगरा को मानवता, शांति बंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, शिक्षा, पर्यावरण, शांति की संस्कृति, मानवाधिकार, सामाजिक प्रदर्शन के लिए जागरूकता और अन्य उत्कृष्ट क्षेत्र भावना, समर्पण और युवा पीढ़ी में अपनी साहित्य रचनाओं के माध्यम से जागरूक कार्य करने के लिए नाइजीरिया की नॉटेबल बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस संस्था ने ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन और सोशल रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। 

डॉ. राजीव को यहां सम्मान नॉटेबल बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस नाइजीरिया के फाउंडर तथा चीफ एडिटर प्रोफेसर बुहारी इसाह ने वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया। डॉ राजीव डोगरा ने प्रोफेसर बुहारी इसाह का तहे दिल से धन्यवाद किया।डॉ.राजीव के माता-पिता हंसराज तथा सरोज कुमारी और उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग तथा साथी अध्यापकों जैसे राजेश कुमार,नवनीत वालिया, पंकज कुमार इत्यादि ने इस उपलब्धि पर डॉ.राजीव डोगरा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post