बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए अभियान फिर से शुरु

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। विद्युत निगम ने बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए फिर से अभियान शुरु कर दिया है। जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत अधिकारियों ने अधीनस्थों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। उच्चाधिकारियों के आदेश पर आज विद्युत निगम ने चेकिंग और बकाया वसूली अभियान को तेज कर दिया है। बिजली चोरी को लेकर निगम के उच्चाधिकारियों ने सख्त नाराजगी जताई है। इसके चलते निगम के एक्सईएन सुधाकर के दिशा-निर्देश पर अधिकारियों ने बिजली चोरी रोकने तथा बकाया वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है।

एक्सईएन ने बताया कि क्षेत्र में अत्याधिक बिजली चोरी हो रही है। जिसकी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी, साथ ही बकाया जमा न करने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post