शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। महाराज सिंह इंटर कालेज गंगदासपुर में अंतरराष्ट्रीय बलिका दिवस के उपलक्ष्य में हस्तकला कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई समेत कई क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गुरविंदर सिंह ने कहा कि हमें बालक- बालिका में भेद नहीं रखना चाहिए। बालिकाएं समाज का अभिन्न अंग हैं। इनके बिना एक स्वस्थ समाज की कल्पना साकार नहीं हो सकती है। समाज में लिंग अनुपात संतुलित रहना और बालिकाओं को समान अवसर उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के घरेलू उत्पाद बनाकर बालिकाएं समाज में अपनी अलग पहचान बना सकती हैं। इस दौरान आयोजित हुई हस्तकला कार्यशाला में शिक्षिका कामिनी, शिवांगी, सारिका व प्रीति ने छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और वाल हैगिंग आदि बनाना सिखाया।