इंदिरा गाँधी की 106 वीं जयंती मनाई

मदन सिंघल, शिलचर। आज सिलचर जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती मनाई।  पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत सिंह, अध्यक्ष अभिजीत पाल, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव रॉय, उपाध्यक्ष सीमांत भट्टाचार्य, सुजन दत्ता, अशोक वैद्य, राजेश सिन्हा, हेमंत सिंह आदि ने महान नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.  तापस दास, मैनुल लस्कर, अमरुल लस्कर, ताहिर अहमद, अंकिता भट्टाचार्य आदि ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। 
इस अवसर पर इंदिरा गाँधी के कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए 'हमारी आयरन लेडी' नामक एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न वक्ताओं ने उपस्थित सभी लोगों के सामने इंदिरा के जीवन का इतिहास प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने उनके राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। शाम को नेता के सम्मान में इंदिरा भवन परिसर को रोशन किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post