शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मंडल की शामली चीनी मिल पर 338 करो़ड़ रूपए गन्ना मूल्य का बकाया चल रहा है, जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। भुगतान की मांग को लेकर वहां के किसान दो माह से धरना दे रहे हैं। आज रालोद प्रमुख एवं सांसद जयंत चौधरी ने धरना स्थल पर हुई विशाल पंचायत को संबोधित करते हुए चीनी मिल प्रबंधकों को एक हफ्ते के भीतर बकाया मूल्य का भुगतान करने की मांग की और ऐसा नहीं करने पर चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते के बाद फिर से किसानों की महापंचायत की जाएगी और वह फिर शामली आएंगे। आज की पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी किसानों को संबोधित किया और सरकार की घोर निंदा की।
गन्ना उपायुक्त ओमप्रकाश सिंह ने इस संवाददाता से कहा कि राज्य सरकार शामली चीनी मिल पर बकाया किसानों के भुगतान को जल्द से जल्द कराने में लगी है। अभी चार दिन पहले ही राज्य सरकार ने बजाज ग्रुप की चीनी मिलों पर बकाया किसानो के गन्ना मूल्य के करोड़ों का भुगतान कराया है। राज्य सरकार किसान हितेषी है। चीनी मिल समर्थक नहीं है।