भाषण प्रतियोगिता में नैना चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

शि.वा.ब्यूरो, नकुड़। भारतीय भाषा उत्सव 2023 के अंतर्गत  लाला इंद्रसेन महामानस राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नकुड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरएन टैगोर विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्रा नैना चौधरी ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर प्रबंधक चंद्रशेखर मित्तल ने  छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि  छात्राओं को इस तरह के प्रोग्राम में हिस्सा जरूर लेना चाहिए। प्रधानाचार्य अशोक कुमार, अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्य अर्चना गुप्ता ने भी छात्रा को बधाई दी। हिंदी प्रवक्ता भीष्म सिंह ने छात्रा को बधाई दी तथा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली अन्य छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राजवीर सिंह, किरण गुप्ता, रंजना शर्मा इमरान , विक्रम सिंह, रोहित, पीटीआई अनुज, नितिन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post