शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर एसएनसी 22-23 के लिये सिल्वर अवार्ड दिया गया है। जिसमें वर्ष 2015 के टीबी इन्सीडेन्स रेट में 40 प्रतिशत से ज्यादा की कमी पाई गई है। यह अवार्ड जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक एवं उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता ने अवगत कराया कि यह उपलब्धता में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में कार्य करने के कारण एवं जनपद की एनटीईपी टीम द्वारा लगातार अच्छी तरह से क्षय रोग नियंत्रण में कार्य करने के कारण प्राप्त हुआ है। सभी उच्च अधिकारियों द्वारा समस्त एनटीईपी टीम को शुभकामनायें एवं आगे इसी तरह से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। यह अवार्ड आईसीएमआर चेन्नई द्वारा स्वतंत्र एसएनसी सर्वे एवं वर्ष भर के कार्यो के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस फौजदार द्वारा शुभकामनायें देते हुये व अग्रिम दिनों में इन्सीडेन्स दर में और कमी लाने के लिये दिशा-निर्देश दिये गये हैं। साथ ही वर्तमान में चल रहे एसीएफ में सम्भावित क्षय रोगियों के बलगम नमूने ज्यादा से ज्यादा प्राप्त कर उनकी जांच करने एवं क्षय रोगी निर्धारित होने पर 48 घन्टे में संबंधित का इलाज शुरू करने के निर्देश भी एनटीईपी टीम को दिया गया।
जनपद स्तर पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा यह अवार्ड पुनः जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोेकेश चन्द्र गुप्ता के गले में आरोहित कर उन्हें और अधिक लगन से कार्य करने हेतु प्ररित किया।