क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक के खिलाफ कस्टडी डेथ मामले में चार्जशीट दाखिल

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। सहारनपुर अपराध शाखा में नियुक्त पुलिस निरीक्षक मिथिलेश उपाध्याय के खिलाफ कस्टडी डेथ के मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के कारण उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। वह अवकाश पर गए थे, लेकिन अभी तक वापस सहारनपुर नहीं लौटे हैं।

बता दें कि मिथिलेश उपाध्याय जब बुलंदशहर जिले के खुर्जा की नगर कोतवाली के पुलिस निरीक्षक थे, तो 11 दिसंबर  2020 को वहां के गांव कन्हेनी निवासी 28 वर्षीय युवक सोमदत्त पुत्र घुरमल सिंह की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस पर सोनू की मारपीट कर जान लेने और बिना पोस्टमार्टम कराए जबरन अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद मिथिलेश उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया था। प्रकरण की जांच सीबी/सीआईडी से कराने के आदेश हुए थे। सीबी/सीआईडी की रिपोर्ट कोर्ट में मिथिलेश कुमार, दरोगा रामसेवक, दरोगा ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सौरभ, कांस्टेबल जीवनलाल और दो होमगार्ड दोषी पाए गए थे। सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन ताडा ने बताया कि निरीक्षक मिथिलेश उपाध्याय अवकाश पर गए हुए हैं और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। 

पुलिस के मुताबिक दो वर्ष पूर्व खुर्जा नगर कोतवाली में सोमदत्त के खिलाफ एक युवती को बहला-फुसलाकर अपह्त करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने उसे थाने लाकर चार दिन तक हिरासत में रखा। उसी दौरान सोमदत्त ने हवालात में खुदकुशी कर ली थी। मृतक के परिजनों का कहना था कि हिरासत के दौरान सोमदत्त के साथ मारपीट की गई है। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में आरोपी बनाए गए सभी लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए है। आरोपित पुलिसकर्मियों के फोन बंद हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post