परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स के मेधावियों को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी विज्ञान प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स के बीएससी विज्ञान प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर इन सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष द्वारा परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

बीएससी जीव विज्ञान प्रथम सेमेस्टर आर्यन शर्मा ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रिया त्यागी ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व विशाखा ने 76 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बीएससी जीव विज्ञान समूह तृतीय सेमेस्टर में जैनब परवीन ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व अदिति, बुशरा व मुस्कान ने 77 प्रतिशत अंको के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं तानिया ने 76 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीएससी गणित प्रथम सेमेस्टर अनामिका ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राहुल ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा बीएससी गणित तृतीय सेमेस्टर में रिया चैधरी ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व हर्षित चैधरी ने 71 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान एवं कोमल यादव ने 69 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यार्थियों व सभी शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम है तथा भविष्य में भी सभी विद्यार्थीयों को इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाये रखने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा। विभागाध्यक्ष डा0 मोनिका रूहेला व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं। 

इस अवसर पर विज्ञान संकाय से डा0 सौरभ जैन, डा0 महेन्द्र सिंह, डा0 नीरज कुमार, डा0 ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय, डा0 बुशरा आकिल, मोनिका पंवार, रजत धारिवाल, ओंमकार सिंह, गौरव बालियान, शेखर सिंह, वंशिका गुप्ता, शिखा पाल, सोनाली, अंजली त्यागी, अनमोल, दीपक व मुसन्निफ आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post