शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश के पर्व के उपलक्ष्य में नगर में निकाली जा रही 13 दिवसीय प्रभातफेरियों की कड़ी में दूसरी प्रभातफेरी निकाली गई। आज प्रातः काल प्रभातफेरी गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, रेलवे रोड़, लाजपत नगर कालोनी, कैलाशपुरम कालोनी होते हुए अशोक विहार कालोनी स्थित राजीव धींगड़ा के निवास पर पहुंची, जहां परिवार ने फूलों की वर्षा व आतिशबाजी कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। मार्ग में संगत द्वारा किए गए गुरबाणी कीर्तन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
ज्ञानी अशोक सिंह, चंद्रदीप सिंह, भोली मनचंदा,बबनीश कौर, मनरूप कौर, पपिन्द्र कौर आदि ने गुरुवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से प्रभातफेरी की सेवा के लिए हंसराज धींगड़ा को सिरोपा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्याम लाल भारती, सचिन छाबड़ा, विरेंद्र पाल सिंह उप्पल, दिनेश ऋषि, सन्नी सेठी, गुरदीप सिंह, हर्ष भारती, हैप्पी गाबा,युवराज अरोड़ा, मानव, अनमोल, तनिष्क, हर्ष, सिमरनजीत सिंह, गगनदीप सिंह, संजीव रसवंत, हैप्पी भारती आदि मौजूद रहे।