दीपावली एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। दीपावली एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम पूज्य गणेश जी एवं धन वैभव की देवी लक्ष्मी जी की आराधना करते हुए दीप प्रज्वलित किए एवं आरती उतारी। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में आरती व भजन गाये गये। इस दौरान स्कूली बच्चों ने अनेक शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को एशिया वन मैगजीन द्वारा ग्रेटेस्ट ब्रांड एंड लीडर्स की उपाधि से नवाजे जाने की घोषणा की गई और विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र कुशवाह को फैशन तंत्र की ओर से आइकन अवार्ड प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार को ओर से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव एवं प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रथम पूज्य गणेश जी एवं धन वैभव की देवी लक्ष्मी जी की आराधना करते हुए दीप प्रज्वलित किए एवं आरती उतारी। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में आरती व भजन गाए। कक्षा छः की अन्या श्रीवास्तव ने दीपावली की महत्ता बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा पाँच के हेमंत चैधरी ने बच्चों के प्यारे चाचा जवाहर लाल नेहरु के बारे में जानकारी देते हुए उनके जीवन आदर्शों का पालन करने को प्रेरित किया। एल. के. जी. की छात्रा याना छाबरा ने अपनी मीठी वाणी में राम कथा सुनाई। प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया। पिगेसिस सदन के विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से हरित एवं पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने का संदेश दिया। 

इस मौके पर विद्यालय में बाल दिवस मनाते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभनामनाएँ दीं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा एक हास्य व्यंग्य नाटिका क्या बनेगा रे करोड़पति का प्रदर्शन किया गया, जिसका आनंद लेते हुए सभी दर्शक हंँस-हंँस कर लोट-पोट हो गए। शिक्षकों ने अपने प्यारे विद्यार्थियों के लिए मनमोहक नृत्य प्रदर्शित किया व सुमधुर गीत गाए। शिक्षकों द्वारा दीं गई प्रस्तुतियों का सभी बच्चों ने जमकर आनंद लिया।

इस अवसर पर प्रिल्यूड की उपलब्धियों में एक नए अध्याय को जोड़ते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को  ’एशिया वन मैगजीन द्वारा ग्रेटेस्ट ब्रांड एंड लीडर्स’ की उपाधि से नवाजे जाने की घोषणा की गई। विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र कुशवाह को फैशन तंत्र की ओर से आइकन अवार्ड प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार को ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें कक्षा दस के अपार शाल्या ने सेंट पॉल विद्यालय में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान एवं गणेश राम नागर में आयोजित कोलाज प्रतियोगिता में अर्पिता सिंह, कृतिका गोयल ने द्वितीय स्थान एवं रंगोली में रिद्धिमा तिवारी, वाणी कटियार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्राचार्य ने सभी को दीपावली व बालदिवस की शुभकामनाएंँ देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता उस रोज दिवाली होती है के साथ सभी को प्रेम एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से दीपावली मनाने का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी को दीपावली एवं बाल दिवस की शुभकामनाएंँ देते हुए पिगेसिस सदन द्वारा प्रार्थना सभा के आयोजन हेतु सदन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने सभी को इस वर्ष हरित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करते हुए वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा छः की खुशी अग्रवाल व खुशबू चैहान ने किया। अंत में कार्यक्रम का समापन प्रार्थना सभा प्रभारी कक्षा दस की अनन्या अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद देते हुए किया।

बता दें कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में निरंतर रत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल समय-समय पर विशेष प्रार्थना सभाओं के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक शिक्षा का बीजारोपण करता रहता है। इसी श्रृंखला में विद्यालय में 10 नवंबर 2023, शुक्रवार को दीपों के त्योहार दीपावली एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन दोहरे उत्साह और जोश के साथ किया गया। 



Comments