अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों का होगा सत्यापन

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के सत्यापन के संबंध में बैठक आहूत की गयी। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों जिनके राशन कार्ड नहीं है उनके राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार बनाएं जाएं। साथ ही निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा निःशक्त पेंशन योजना के ऐसे पात्र लाभार्थी जो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में आच्छादित होने से छूट गये है, का सत्यापन कराते हुए उन्हें भी पात्र पाये जाने की स्थिति में राशनकार्ड निर्गमन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने सभी उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद में सघन अभियान चलाकर अपात्रों को चिन्हित कर उनका राशन कार्ड निरस्त करते हुए तत्काल पात्रों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कडे निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसम्बर 2023 तक यह कार्य पूर्ण करते हुए जनपद के शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि सत्यापन टीम द्वारा जांच में पाए जाने वाले जिन अपात्र कार्ड धारकों का राशनकार्ड निरस्त किया जाए उसको नोटिस देकर अपात्रता का कारण भी स्पष्ट रूप से उल्लिखित किया जाए। सत्यापन टीमों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राशन कार्ड में अंकित परिवार के सदस्यों में कोई सदस्य ऐसा है जो परिवार का सदस्य नहीं है उसकी जांच कर यूनिट की निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सहित सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post