शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व श्रृद्धापूर्वक विधिविधान से आयोजित किया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामजन्म भूमि के ट्रस्टी महामंडलेश्वर स्वामी परमानन्द गिरी ने की। उनके साथ उनके परम शिष्य स्वामी ज्योतिमयानन्द भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम मे श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सभी गउ प्रेमी आज गोपाष्टमी के पर्व पर गौसेवा का व्रत लेने का संकल्प लें। उन्होने सुझाव दिया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कम से दो वाहन प्रतिदिन गली मौहल्लो मे जाने चाहिए, ताकि वहां रहने वाली माताए और बहनें गउ के लिए रोटी चारा भूसा आदि दे सकें। इस अवसर पर गौशाला सभा के सचिव मित्रसैन ने बताया कि नगरवासियों की सेवा के लिए प्रतिदिन गौसेवक नगर मे दूध का वितरण करते है। जिसके लिए गौशाला के प्रबन्धक राजा भैया मिश्रा से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने गउशाला की प्रगति एवं आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। अपने सम्बोधन मे स्वामी परमानन्द गिरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर मे गउसेवा की स्थिती संतोष जनक है। उन्होने इस दिशा में सही तरह से जनजागरण की आवश्यक्ता पर बल दिया।
कार्यक्रम में कस्तूरी लाल प्रधान, प्रबन्धक राजा भैया मिश्रा, सचिव मित्रसैन, प्रेमप्रकाश अरोरा, कृष्णा रायल, राजकुमार कालरा कपडे वाले, रविनन्दन कोषाध्यक्ष, सुभाष शर्मा, सतीश शर्मा, अजय चैहान, डा.अरविन्द मलिक आदि की उपस्थिती व सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के उपरान्त सभी धर्मप्रेमियो को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।