शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून वैली पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र विक्रान्त राणा (बैच 2016-17) का पंजाब की रणजी टीम में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है। वह आगामी माह में मुंबई में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में प्रतिभाग करेगा। ग्राम रणखंडी निवासी विक्रांत राणा इस तहसील से रणजी टीम के लिए चयनित होने वाले पहले खिलाडी हैं। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा दून वैली पब्लिक स्कूल से हुई। जहां से इनकी रुचि किक्रेट खेल मे बनती चली गई, इसके उपरान्त विक्रान्त ने दून वैली स्कूल की किक्रेट एकेडमी ज्वाइन की। विक्रांत की निरंतर मेहनत रंग लाई और उनका चयन पंजाब की रणजी टीम में हुआ। जो टीम इण्ड़िया से केवल एक-कदम दूर है।
विक्रांत की इस सफ़लता पर स्कूल की क्रिकेट एकेडमी द्वारा केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। स्कूल के चैयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने चयनित छात्र व स्कूल के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक जावेद चौधरी व तनवीर को बधाई देते हुये व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित के लिए हर संभव अवसर व सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा आगामी माह में होने वाली क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में चयनित छात्र अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने परिवार व जनपद का नाम भी रोशन करेंगे। इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी के छात्रों सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।