शि.वा.ब्यूरोे, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज में एमबीए व एमसीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली मिलन के उपलक्ष में ऊर्जा समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगोलियां बनाई व फूलझड़ियां छोड़ीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता, प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डीएलएड प्राचार्य बबली तोमर ने संयुक्त रूप् से माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापको को दीपावली की शुभकामनायें देते हए कहा कि विद्यार्थियों के जुनून और दृढ़ता के साथ शिक्षकों व स्टाॅफ सदस्यों के प्रयास द्वारा संस्थान के लिए आशाओं व सपनो के दीप जलाये। उन्होंने सभी को परस्पर प्रेम से रहने का संदेश देते हुए कहा कि दिवाली प्रकाश फैलाने का हिंदू त्यौहार है, जो धार्मिक घटनाओं से जुड़ी हुई है कि इस दिन भगवान राम रावण को हराने के बाद अपनी पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस लौटैं। यह व्यापक रूप से समृद्धि की देवी लक्ष्मी व बुद्धि के देवता और बाधाओं को दूर करने वाले गणेश जी से भी जुड़ा है। यह आध्यात्मिक ”अंधकार पर प्रकाश की, बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का” प्रतीक है। उन्होनें सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने कहा कि सभी अपने घरों, मंदिरों व कार्यस्थलों की दीपो से रोशन करें व अपने परिवार के साथ मिलकर धूमधाम से त्यौहार का आनंद लें और इसी के साथ-साथ पर्यावरण का ध्यान रखते हुये पटाखें कम से कम छुडायें, ताकि पर्यायण प्रदूषित ना हो। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता पारूल कुमार ने किया। उन्होने बताया कि छात्र/छात्राओं ने दीपावली के उपलक्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो व गेम्स् का आयोजन किया। जिसमे सर्वप्रथम गणेश वन्दना के साथ छात्रा आरती ने एक सोलो डाॅस प्रस्तुत किया।
छात्रा सलोनी व छाया ने घाघरा गाने पर डाॅस किया। सिमरन, चिंकी, श्रृष्टि, तनु ने मिक्स गाने पर डाॅस कर समा बांध दिया। इसके अलावा छात्रा ईशा ने सोलो डांस किया। सलोनी, छाया, सिमरन व चिंकी ने ग्रुप डांस द्वारा अपनी प्रस्तुती देकर सभी श्रोतागणो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी प्रकार अर्जुन ने अपनी कविता सुनाकर तथा आरती व सलोनी ने मधुर आवाज मे भजन गाकर अपनी प्रस्तुती दी। अंत मे सभी छात्र/छात्राओं ने सरप्राइज्र ग्रुप डाॅस सोदा खरा-खरा करके अपना सहयोग दिया। जिसने सभी उपस्थितगणों को तालिया बजाने पर विवश कर दिया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रवक्ता देवेश गुप्ता ने किया। मंच का प्रस्तुतीकरण छात्रा ईशा (एमबीए) व मीनाक्षी (एमसीए) ने किया और अपनी शेरो-शायरी से आगन्तुको का मनोरंजन किया। रंगोली की सजावट से सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डालते हुए, छात्रा वैष्णवी व सलोनी केे उत्कृष्ट प्रर्दशन की सराहना तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने लजीज व्यंजनों का भी स्वाद लिया।