शि.वा.ब्यूरो, खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद में चलाये जा रहे शातिर अपराधियों व वाछितों की धरपकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता मय टीम ने आज गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त आकाश उर्फ चाचा, विक्रान्त उर्फ विकास को बुआडा रोड स्थित नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों का लम्बा आपराधिक इतिहास है। इन्होंने हस्तिनापुर जनपद मेरठ, खतौली जनपद मुजफ्फनगर, रामराज जनपद मुजफ्फनगर, जानसठ जनपद मुजफ्फनगर, परिक्षितगढ जनपद मेरठ में अनेक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि शातिर अपराधियों को उपनिरीक्षक प्रवेश शर्मा, कांस्टेबल प्रणव अत्री, प्रवीण कुमार व सुशील कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है।