पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने भदोही जिले के औराई में किया वित्तीय समावेशन महोत्सव का शुभारंभ

शि.वा.ब्यूरो, भदोही डाक विभाग अब पत्र व पार्सलों के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। बदलते परिवेश में वित्तीय समावेशनडिजिटल इंडिया और अंत्योदय में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। उक्त उद्गार पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने भदोही जिले के औराई में आयोजित "डाक व्यवसाय एवम वित्तीय समावेशन" महोत्सव में संबोधन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। 

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने विभिन्न बचत योजनाओंसुकन्या समृद्धि योजनामहिला सम्मान बचत पत्र तथा डाक जीवन बीमा के लाभार्थियों को पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड भी प्रदान किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई भी की। डाक अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि डाक मेले में 8,000 से अधिक बचत खाते खोले गए।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा किएक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुद्देशीय बनाया गया है। बचतबीमाआइपीपीबीआधारपासपोर्टरेलवे टिकटकॉमन सर्विस सेंटरगंगाजलक्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम जनोन्मुखी सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। आकर्षक ब्याज दरों के कारण आज भी डाकघर की बचत योजनाएँ सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ के तहत आरंभ 'सुकन्या समृद्धि योजनाबालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि सहित तमाम डीबीटी राशि की निकासी के लिए बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहींबल्कि घर बैठे ही अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनावाहन बीमास्वास्थ्य बीमादुर्घटना बीमाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाओं का लाभ डाकिया के माध्यम से घर बैठे लिया जा सकता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आधार से मोबाइल लिंक होना जरूरी हैऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से मोबाइल नम्बर लिंक या अपडेट किया जा सकता है। डाकिया अब घर बैठे पेंशनर्स का जीवित प्रमाण पत्र भी बना रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंइसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिल रही हैं।

वाराणसी पश्चिम मंडल के अधीक्षक डाकघर विनय कुमार ने कहा कि भदोही जनपद डाक सेवाओं से जनमानस को जोड़ने में सदैव अग्रणी रहा है। विभिन्न डाक योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जनसम्पर्क किया जा रहा है तथा अभियान भी चलाए जा रहे हैं। महोत्सव में ब्लॉक प्रमुख औराई बृज मोहन मिश्रा ने कहा कि डाकघरों से आम जन का अटूट नाता रहा है। घोसिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इबरार अहमद ने कहा की बेटियोंमहिलाओं और किसानों तक के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ कर डाक विभाग ने नए आयाम जोड़े हैं। काशी राज महाविद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज औराई के प्रबंधक द्वारिका नाथ दुबे और प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी को डाक सेवाओं के बारे में अधिकाधिक जानकारी मिलती है।

डाक महोत्सव में अधीक्षक डाकघर विनय कुमारब्लॉक प्रमुख बृज मोहन मिश्राघोसिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इबरार अहमदकाशी राज महाविद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज औराई के प्रबंधक द्वारिका नाथ दुबेप्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्राचीफ मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बृज किशोरसहायक डाक अधीक्षक इन्द्रजीत पालउपमंडलीय निरीक्षकज्ञानपुर विकास वर्मारमेश यादवसीनियर मैनेजर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक निशांत त्रिपाठीपोस्टमास्टर औराई अमित कुंडल सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधिडाक कर्मियों एवं सम्मानित जनता ने भागीदारी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post