शि.वा.ब्यूरो, नकुड़। श्री श्याम दीवाना सेवा मंडल द्वारा नगर के रामलीला भवन में बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। श्याम संकीर्तन में गायिका रेखा सुरभि, गायक विनोद राजन व अनिल अनुराशी के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। बीती रात्रि रामलीला भवन में आयोजित कार्यक्रम में जन्मोत्सव पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया।
इस मौके पर नगर के अनिल गोयल व नरेश जिंदल द्वारा विधिवत पूजन कर बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित की गई। बाबा श्याम जन्मोत्सव संकीर्तन सुनने व बाबा के दर्शन करने के लिए नगर व देहात से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कैथल से पहुंची भजन गायिका रेखा सुरभि ने बाबा को रिझाते हुए पकड़ लो हाथ बनवारी भजन सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक विनोद राजन ने हमारे हैं श्री गुरुदेव हमें किस बात की चिंता और छाए काली घटाएं तो क्या प्रस्तुति पेश कर समा बांध दिया।
आयोजक मंडल के वैभव गुप्ता, शरद जैन, प्रवीण मित्तल, अजय सिंघल, अक्षय गोयल, प्रशांत गोयल, गौरव सिंघल, पंकज जैन, मनोज गोयल, विजय त्यागी, अंकित नामदेव, संजय गोयल, सुनित कर्णवाल, अश्वनी मित्तल, डॉ. संदीप, आशीष सिंघल आदि ने धर्म प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।