रितेश सारदा टीम बनी चैंपियन

मदन सिंघल, शिलचर। होनहार खिलाड़ी रितेश सारदा बचपन से खेलों के प्रति काफी रुचि रखते हैं अनेक खेलों में हिस्सा लेने के साथ साथ विजेता भी रहे हैं। इंटरनेट द्वारा कंपुटर में खेले जाने वाले खेल को एस्पोर्ट गेम कहा जाता है। समाजसेवी कमल सारदा ने बताया कि हेदराबाद में रितेश सारदा टीम को चैंपियन घोषित किया गया। अब दिसम्बर में अबु दाबी दुबई में इंटरनेशनल कंपिटिशन में हिस्सा लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post