माहेश्वरी समाज ने दीपावली मिलन समारोह मनाया

मदन सिंघल, शिलचर। माहेश्वरी सभा सिलचर ने अपनी चारों शाखों के साथ मिलकर दीपावली मिलन समारोह मनाया इस कार्यक्रम में माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री पवन जी राठी सचिव श्री ओमप्रकाश जी तापड़िया माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शारदा  सचिव श्रीमती सारिका मोहता माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष श्री जितेंद्र जी राठी सचिव श्री सतीश जी काबरा माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन श्री परमेश्वर लालजी  काबरा वह मैनेजिंग ट्रस्टी श्री किसन जी राठी उनके साथ पूर्वोत्तर महेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी राठी मौजूद थे।कार्यक्रम जैन भवन में आयोजित हुआ जैन भवन में इस बार विशेष आकर्षण के रूप में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके पश्चात महेश वंदना हुई ,और सभी शाखों के अध्यक्षों ने स्वागत भाषण में समाज में होने वाले सारे महत्वपूर्ण कार्य के बारे में प्रस्तुति दी। क्रिकेट विश्व कप  2023 कभी सीधा प्रसारण जैन भवन में स्क्रीन लगाकर रखा गया था, महिला मंडल की तरफ से डोनेशन कूपन का ड्रा भी  सभी समाज बंधुओ के सामने सुंदरता से रहा मंच का संचालन संतोष तोषनीवाल ने किया। भवन की सजावट नम्रता और पवन सारडा के देखरेख में हुआ। सारे समाज बंधुओ के अंदर कार्यक्रम को लेकर काफी जोश देखा गया परंतु भारत की हार से सभी चेहरों पर दुःख साफ झलक रहा था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post