शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव बालियान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति अवगत कराया कि आगामी 7 व 8 नवम्बर 2023 को जूनियर हाई स्कूल शिक्षण संघ शाखा मुजफ्फरनगर का चुनाव सम्पन्न होना निर्धारित है, जिसका स्थान गुर्जर धर्मशाला मोरना-शुक्रताल बनाया गया है। जिसकी डेलीगेट सूची नियमानुसार क्रमशः 1 से 14 तक प्रकाशित है। विज्ञप्ति के माध्यम से समस्त सम्मानित सदस्यों से समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। इस सम्बन्ध मे एक बैठक आहूत की गई।