शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकडा.विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वाहन चोरी घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने छिदबना बार्डर पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान के दौरान दो वाहन चोरों अर्जुन उर्फ कपिल पुत्र पप्पू निवासी लखनोती कलौं थाना कोतवाली देहात सहारनपुर व विशाल पुत्र दयाराम निवासी सरकडी शेख थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है व अभियुक्तगण की निशादेही पर एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद हुई है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह अधाना, है0का0 भूपेन्द्र, का0 आवेश, का0 आशीष, का0 सुमित कुमार शामिल रहे।