शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से सरसावा चीनी मिल के पेराई सत्र का विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ टोडरपुर चीनी मिल का भी शुभारंभ किया गया।उन्होंने चेन में गन्ना डाला एवं बुग्गी का पूजन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार कृषकों के हितों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कृषकों का आवाहन करते हुए कहा कि पराली और गन्ने की पत्ती को ना जलाएं। उन्होंने पराली को गौशालाओं में दान करने की भी अपील की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नकुड़ अजय कुमार अंबष्ट, चीनी मिल के जीएम सहित किसान एवं मिल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।