शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय मिलेट्स व पौषटिक अनाज की खेती प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढावा देने के उद्देश्य से उ0प्र0 मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम परीक्षण एंव क्षमतावर्द्धन के अन्तर्गत रोड शो का आयोजन 09 नवम्बर को प्रातः 11ः00 बजे से राजकीय इण्टर कॉलेज, सरकुलर रोड के मैदान से जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली राजकीय इन्टर कॉलेज के मैदान से प्रारम्भ होकर महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव मूर्ति चोराहा, झांसी रानी तिराहा मार्ग से होकर मालवीय चौक रेलवे ओवर ब्रिज से होते हुए बैंक ऑफ बडौदा गांधी कालोनी तक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक एंव कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभआरम्भ किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एंव अन्य अतिथियों के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा मिलेट्स (श्री अन्न) से तैयार उत्पादों का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग एंव अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिला विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एंव अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ-साथ जनपद के क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्वारा ’’उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम’’ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में कृषक उत्पादक संगठन एग्री फार्म बढी द्वारा जहॉ एक ओर अपने मिलेट्स से तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई वही उनके द्वारा मिलेट्स के उत्पाद प्रयोग कर स्वास्थ्य पर होने वाले लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिलेट्स (श्री अन्न) की खेती हमारे स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभकारी एवं स्वास्थ्य वर्धक है, इस खेती से हम अपने शरीर को निरोगी व स्वस्थ रख सकते है। उन्होने कृषि विभाग से अपेक्षा की गई कि इस प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रम विकासखण्ड एंव ग्राम स्तर पर आयोजित किये जाये तथा कृषकों को मिलेटस (श्री अन्न) उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्रदान की जाये जिससे कि कृषक अपने खेतों में मिलेट्स उत्पादन हेतु प्रोत्साहित हो। उनके द्वारा अपने सम्बोधन में यह भी अपेक्षा कि गई कि मिलेट्स के प्रयोग से होने वाले लाभों से जन सामान्य को जागरूक किया जायें। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा किया गया।