आदर्श भक्त महिला मंडल के तत्वाधान में दिवाली मिलन आयोजित

मदन सिंघल, शिलचर। श्री नृसिंह अखाड़ा हनुमान मंदिर में आदर्श भक्त महिला मंडल द्वारा सर्व प्रथम नियमित भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया। उसके बाद महिलाओं ने दिवाली मिलन के तहत आपस में पांव छुकर गले मिलकर तथा यथोचित अभिवादन के साथ दीपावली की राम राम कार्यक्रम आयोजित किया गया । शिलचर शहर में दुर्गा पूजा एवं काली पूजा के साथ बङे पैमाने पर दीपावली मिलन समारोह आयोजित होने से सब में खुशी दिखाई दी। पूजारी अर्नेश मिश्रा ने आरती के बाद प्रसाद वितरित किया। 

बता दें कि आदर्श भक्त महिला मंडल धार्मिक सामाजिक आयोजनों में सदैव अग्रणी भूमिका अदा की है। सालभर आयोजन किए जाते हैं। 25 साल से अधिक समय से महिला मंडल में कोई चुनाव नहीं किए गए। सभी महिलाओं द्वारा मिल जुलकर नृसिंह अखाड़ा हनुमान मंदिर तथा गोपाल अखाड़ा हनुमान मंदिरों में एक साथ सभी आयोजन किया जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post