एसडी काॅलेज मैनेजमेंट ऑफ स्टडीज में फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी आयोजित, कार्तिक मिस्टर व शताक्षी मिस फ्रेशर घोषित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज मैनेजमेंट ऑफ स्टडीज के बीएफए पाठ्यक्रम में नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी 2023-24 का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सचिन गोयल व डीन डा0 नवनीत वर्मा, सुनील कुमार आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोंरजक प्रस्तुतियां दी, जिनमें अंजली, अविका, अपूर्वा त्यागी, ईशा, ईशरतजहां, ज्योति, निखिल, परी, रूचिन, शताक्षी, श्रेया, विशाखा, जोया, नंदनी, रिया, मेघा, रितिका स्वीटी, मानसी, अफसाना, फबीहा, किरण, शिखा, अमन, अनमोल, आयुषी, बिजेन्द्र, मधु, नेहा, निखिल, उज्जवल, विशाली, हिमांशु, भूमिका, मुक्ता सैनी, सलोनी, नीशु, अफसाना आदि ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से बडे-बड़ों को दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। डा0 नवनीत, पारूल कुमार व अंकित धामा कार्यक्रम में निर्णायक रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार व विंशु मित्तल ने संयुक्त रूप् से तथा मंच संचालन प्रीति शर्मा व दानिया आंसारी ने संयुक्त रूप् से किया। 

निर्णायक मंडल ने कार्तिक मिस्टर फ्रेशर तथा शताक्षी को मिस फ्रेशर व निखिल  को मिस्टर चार्मिंग एवम् अपूर्वा कोे मिस चार्मिग, उज्जवल मिस्टर फेयरवेल व मुस्कान मिस फेयरवेल, हिमांशु मिस्टर चार्मिंग एवं नीशु मिस चार्मिंग व इसके अतिरिक्त छात्रों में बेस्ट स्टुडेंट का अनमोल व छात्राओं में बेस्ट स्टुडेंट रितिका का घोषित कया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार, डा0 आशीष गर्ग, अंकिता साहू, अर्चना, शालिनी, विंशु मित्तल, शिवांगी पाण्डेय, दानिया अंसारी, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, नितिन गोयल, शुभम आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाए ंदी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post